रांचीः झारखंड में पांच मार्च को सोने चांदी के भाव में थोड़ी तेजी आई है. सोना 22 कैरेट सोने का भाव 52040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 47700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी के भाव 68000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
झारखंड में आज सोना चांदी के दाम
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इसका असर सोने चांदी के भाव पर भी पड़ा है. युद्ध की आग में सोने और चांदी की चमक और तेज हो गई है. सर्राफा बाजार में सोने का भाव पांच मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव जोरदार उछाल लेते हुए 52040 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
मोबाइल एप से करें सोने की शुद्धता की पहचान
अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं और बाजार में मिलने वाला सोना कितना शुद्ध है. इसको लेकर कोई संशय है तो आप इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से एक मोबाइल एप बनाया गया है , जिसका नाम BIS Care app है. इस एप के माध्यम से ग्राहक ना केवल सोने Gold की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बल्कि इस ऐप के जरिए शिकायत कर सकते हैं.