झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

संसद का शीतकालीन सत्र: गोड्डा सांसद ने उठाया साइबर क्राइम का मुद्दा, पीएन सिंह धनबाद में एयरपोर्ट की मांग की - cyber crime in jharkhand

सोमवार से शुरु हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन झारखंड के दो बीजेपी सांसदों निशिकांत दुबे और पीएन सिंह ने जनता के मुद्दों को उठाया. निशिकांत दुबे ने झारखंड में एनआईए का ऑफिस और पीएन सिंह ने धनबाद में एयरपोर्ट बनाने की मांग की.

संसद का शीतकालीन सत्र

By

Published : Nov 19, 2019, 4:29 PM IST

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया. सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और धनबाद सांसद पीएन सिंह भी जनहित के मुद्दों को उठाया. उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला के समक्ष सदन को अपनी मांगों से अवगत कराया.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने एनआईए कार्यालय की मांग की
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में बढ़ते साइबर क्राइम पर सदन में सवाल उठाया. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से झारखंड कराह रहा है. राज्य एक तरफ नक्सलवाद से पीड़ित है तो दूसरी तरफ आतंकवाद से घिरा है और तीसरी तरफ बांग्लादेशी घुसपैठियों से पीड़ित है. उन्होंने ये भी कहा कि झारखंड के 21 जिले नक्सल प्रभावित थे लेकिन केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद यह आंकड़ा घटकर मात्र 11 रह गया है.

निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड का संथाल इलाका साइबर क्राइम की राजधानी बन गया है. इससे निजात पाने के लिए एनआईए का ऑफिस झारखंड में होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग की.

धनबाद सांसद पीएन सिंह

सांसद पीएन सिंह ने एयरपोर्ट का उठाया मुद्दा
धनबाद के बीजेपी सांसद पीएन सिंह ने धनबाद में एयरपोर्ट के मुद्दे को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि धनबाद कोयले की राजधानी कही जाती है. यहां से हर रोज करोड़ों रुपए का व्यापार होता है. कोलकाता और रांची के बाद सबसे ज्यादा व्यापार धनबाद से होता है. ऐसे में एयरपोर्ट नहीं होने के कारण काफी असुविधा होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details