नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया. सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और धनबाद सांसद पीएन सिंह भी जनहित के मुद्दों को उठाया. उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला के समक्ष सदन को अपनी मांगों से अवगत कराया.
निशिकांत दुबे ने एनआईए कार्यालय की मांग की
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में बढ़ते साइबर क्राइम पर सदन में सवाल उठाया. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से झारखंड कराह रहा है. राज्य एक तरफ नक्सलवाद से पीड़ित है तो दूसरी तरफ आतंकवाद से घिरा है और तीसरी तरफ बांग्लादेशी घुसपैठियों से पीड़ित है. उन्होंने ये भी कहा कि झारखंड के 21 जिले नक्सल प्रभावित थे लेकिन केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद यह आंकड़ा घटकर मात्र 11 रह गया है.