भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में झारखंड के गोड्डा से विधायक अमित मंडल (Amit Mandal) पर हमला हुआ है. इस हमले में वे घायल हो गए हैं. भागलपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालत फिलहाल स्थिर है.
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल के ऊपर भगालपुर में दो अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में विधायक जख्मी हुए हैं. भागलपुर के तिलकामांझी स्थित उनके आवास के पास हमला हुआ है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:एसीबी की टीम को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार
बताया जाता है कि तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित आवास के पास बुधवार की देर शाम कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हमलावरों ने ईंट-पत्थर से अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान उनके हाथ के अलावा छाती, पेट और पैर में भी चोटें आई हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक हमले को नाकाम बनाने के लिए अंगरक्षकों ने खूब प्रयास किया. उनके सजग होने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में विधायक के समर्थक उनके आवास पर जुट गए हैं. हमले को लेकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.