झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए बूथों पर दे रही संदेश - jharkhand assembly election 2019

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए संदेश देती नजर आ रही हैं. स्कूल की छात्राएं खासकर युवाओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट करती दिख रही हैं.

students vote Message in tamar
झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Dec 7, 2019, 1:40 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए संदेश देती नजर आ रही हैं. स्कूल की छात्राएं खासकर युवाओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट करती दिख रही हैं.

देखिए पूरी खबर

स्कूली छात्रा समरी कुमारी और ज्योति कुमारी ने इसको लेकर कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं और उन्हें वोट के लिए आगे आना चाहिए. इसके साथ ही महिलाओं को भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. क्योंकि महिला समाज की आधी आबादी है और अगर वह सही नेता का चुनाव करेंगीं तो बच्चों का भविष्य भी बेहतर बन पाएगा.

ये भी पढे़ं:खूंटी में सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, एसपी ने जनता से की निडर होकर वोट डालने की अपील
बता दें कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू इलाके में सुबह से ही महिलाओं की संख्या वोट के लिए सबसे ज्यादा दिख रही है. ऐसे में स्कूली छात्राएं भी लोगों को वोट देने की अपील कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details