झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: छेड़खानी से परेशान होकर युवती ने छत से लगाई छलांग, गंभीर अवस्था मे चल रहा इलाज - रांची नगर निगम

रांची के पंडरा में एक युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती परेशान होकर छत से कूद पड़ी. जिसके बाद उसे गहरी चोटें लगी है. फिलहाल युवती का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.

Girl tries to commit suicide
गंभीर अवस्था मे युवती

By

Published : Feb 10, 2020, 8:56 AM IST

रांची: जिले के पंडरा इलाके में रहने वाली एक युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर छत से कूदकर जान देने की कोशिश की. घटना रविवार देर रात की है. छत से कूदने के वजह से युवती के पांव और सिर में गंभीर चोट लगी है. आनन-फानन में उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

रांची नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी की 19 साल की बेटी ने छेड़खानी से तंग आकर जान देने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार युवती को एक युवक काफी दिनों से तंग कर रहा था. युवक उसे बार-बार धमकाता था कि दीवार फांद कर उंसके घर आ जाएगा और उसके साथ गलत करेगा. रविवार को भी युवक ने युवती को धमकी दी थी, जिसके बाद देर रात युवती छत से कूदकर जान देने की कोशिश की.

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी रिम्स पहुंची और युवती का बयान लेने की कोशिश की. हालांकि फिलहाल युवती बोलने की स्थिति में नहीं है. रांची पुलिस के अनुसार अभी मामला भी स्पष्ट नहीं है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को युवती के पिता की जमीन विवाद के बारे में भी पता चला है. जमीन पर माफिया की नजर है. बताया जा रहा है कि जमीन माफिया भी युवती को परेशान कर रहे थे.

ये भी देखें-रांची में महापाप! 17 साल के नाबालिग ने लूटी 9 साल की मासूम की अस्मत

युवती के पिता ने बताया कि हाल के दिनों में जमीन कारोबारियों के कारण उनका परिवार काफी परेशान है. कुछ जमीन कारोबारी उसके जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं लेकिन उनके विरोध की वजह से उनका पूरा परिवार को परेशान किया जा रहा है. महिलाओं के साथ छेड़खानी की जाती है, बेटी को लगातार टारगेट किया जा रहा था. इस वजह से वह डिप्रेशन में आ गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details