झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची की नाबालिग लड़की को देह व्यापार की मंडी में झोंका, 50 हजार में कर दिया सौदा - मांडर थाना रांची

रांची के मांडर की एक नाबालिग लड़की को दिल्ली में 50 हजार रुपए में बेच दिया गया है. गांव का ही रहने वाला आकाश उसे बहला-फुसलाकर ले गया और दिल्ली के देह व्यापार की मंडी में झोंक दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 4, 2019, 9:59 AM IST

रांची: मांडर की एक नाबालिग को 50 हजार रुपए में बेच दिया गया है. नाबालिग की उम्र 16 वर्ष है. गांव का ही रहने वाला आकाश उसे बहला-फुसलाकर ले गया. उसके बाद दिल्ली के चकरपुर में 50 हजार रुपए में बेच दिया गया. इसे लेकर नाबालिग लड़की के पिता और मौसी कोतवाली थाना स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

'एजेंटों के हाथों बेचा'
पिता का कहना है कि आरोपी आकाश उनकी बेटी को लेकर वेश्यावृत्ति कराने के लिए एजेंटों के हाथों बेचा है. वह वेश्यालय में बंधक बनी है. बेचने के बाद रुपए लेकर आकाश हरियाणा चला गया है. हरियाणा में वह छिपकर रह रहा है. नाबालिग के पिता के अनुसार बीते तीन अप्रैल 2019 को उनकी बेटी बाजार जाने की बात कह कर निकली थी.

दी धमकी
शाम तक घर नहीं पहुंची, तो लगा कि उनकी बेटी किसी के साथ भाग गई है. इस बीच पता चला कि उनकी बेटी को आकाश ने अगवा किया है. उससे संपर्क करने पर धमकी दी. कहा कि तुमलोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. मांडर थाने में उसका दादा पोस्टेड है.

ये भी पढ़ें- BUDGET 2019: धनबाद के लोगों की वित्त मंत्री से यह है मांग

'आपकी बेटी मरना चाहती है'
नाबालिग के पिता ने आकाश से संपर्क किया तो बोला कि आपकी बेटी अब एक वर्ष के बाद ही लौटेगी. ज्यादा जिद करोगे तो मर जाएगी. चूंकि वह खुद मरना चाहती है. इधर कोतवाली थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. लड़की को रेस्क्यू करने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details