रांची: मांडर की एक नाबालिग को 50 हजार रुपए में बेच दिया गया है. नाबालिग की उम्र 16 वर्ष है. गांव का ही रहने वाला आकाश उसे बहला-फुसलाकर ले गया. उसके बाद दिल्ली के चकरपुर में 50 हजार रुपए में बेच दिया गया. इसे लेकर नाबालिग लड़की के पिता और मौसी कोतवाली थाना स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
'एजेंटों के हाथों बेचा'
पिता का कहना है कि आरोपी आकाश उनकी बेटी को लेकर वेश्यावृत्ति कराने के लिए एजेंटों के हाथों बेचा है. वह वेश्यालय में बंधक बनी है. बेचने के बाद रुपए लेकर आकाश हरियाणा चला गया है. हरियाणा में वह छिपकर रह रहा है. नाबालिग के पिता के अनुसार बीते तीन अप्रैल 2019 को उनकी बेटी बाजार जाने की बात कह कर निकली थी.