पटना:राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद(Crime in Patna) हैं. ताजा घटना में एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती को चाकू से गोदकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.पीड़िता गया की रहने वाली बताई जी रही है. युवती के साथ एकतरफा प्यार में पागल गया के ही युवक ने धारदार हथियार से पीड़िता के शरीर पर दर्जनों बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही उस सनकी आशिक ने पीड़िता के पैर पर आई हेट यू लिख दिया. गया के गुरु चरण कोचिंग, जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी होती है. इसी कोचिंग में काम करने वाले आनंद नाम के युवक ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.
युवक ने युवती को चाकू मारकर किया घायल:दरअसल पटना के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक सी के बाहर अहले सुबह घायल अवस्था में एक युवती को देख, वहां काम करने वाली महिला गार्ड ने पीड़ित युवती के परिजनों को जो गया के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में गया से चलकर पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स पहुंचे, पीड़ित युवती के परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने को दी. हदासे की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवती को प्रारंभिक इलाज गार्डिनर अस्पताल में करवाकर पीड़ित युवती का बयान दर्ज कर लिया है.