रांचीः दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी गोलू सिंह की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने रांची के विभिन्न इलाकों सहित लोहरदगा में भी उसके कई ठिकानों पर रेड किया गया, लेकिन वह नहीं मिला. गोलू सिंह वारदात के दिन से ही फरार है. पुलिस शनिवार की देर रात उसके घर पर भी छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन वह घर में भी नहीं मिला. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हटिया एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम लगातार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित छात्रा ने बताया है कि वह शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे खूंटी के तोरपा से पिकनिक मना कर लौट रही थी. इसी दौरान सिंह मोड़ के पास गोलू से अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा मिला. पीड़ित छात्रा के अनुसार वह गोलू सिंह को जानती थी. वह कई बार उसके घर भी आ चुका था. इस दौरान गोलू सिंह ने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा और यह कह कर छात्रा को अपने कार में बिठा लिया.