झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः पिकनिक से लौट रही लड़की से दुष्कर्म, आरोपी अब तक फरार - हथियार के बल पर दुष्कर्म

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात नाबालिग छात्रा के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. मामले में घरवालों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया, लेकिन अबतक दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

Girl Misbehavior on weapon
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 5, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 10:58 AM IST

रांचीः दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी गोलू सिंह की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने रांची के विभिन्न इलाकों सहित लोहरदगा में भी उसके कई ठिकानों पर रेड किया गया, लेकिन वह नहीं मिला. गोलू सिंह वारदात के दिन से ही फरार है. पुलिस शनिवार की देर रात उसके घर पर भी छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन वह घर में भी नहीं मिला. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हटिया एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम लगातार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित छात्रा ने बताया है कि वह शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे खूंटी के तोरपा से पिकनिक मना कर लौट रही थी. इसी दौरान सिंह मोड़ के पास गोलू से अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा मिला. पीड़ित छात्रा के अनुसार वह गोलू सिंह को जानती थी. वह कई बार उसके घर भी आ चुका था. इस दौरान गोलू सिंह ने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा और यह कह कर छात्रा को अपने कार में बिठा लिया.

ये भी पढ़ें-सबसे ज्यादा समलैंगिक कर्मचारी वाली कंपनी बनी टाटा स्टील, ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को मिलेगी विशेष व्यवस्था

गोलू सिंह पर भरोसा कर छात्रा उसके साथ गाड़ी में बैठ कर अपने घर की तरफ जाने लगी, लेकिन अचानक गोलू सिंह ने उसे घर छोड़ने की जगह हवाई नगर इलाके में स्थित अपने फ्लैट लेकर पहुंच गया. इस दौरान गोलू ने कहा कि यहां थोड़ा सा काम है वह तुरंत चल रहा है. छात्रा के फ्लैट में जाते ही आरोपी ने हथियार निकाल लिया और छात्रा को जान से मार देने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

आत्महत्या की कोशिश
दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद गोलू सिंह छात्रा को उसके घर छोड़ देने की बात करने लगा, लेकिन छात्रा खुद वहां से भाग कर अपने घर पहुंची. दुष्कर्म की वारदात से घबराई छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसे ऐसा करता देख परिवार वालों ने देख लिया और मामला पूछा तब पूरी कहानी सामने आई. जिसके बाद परिजनों ने छात्रा को लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

Last Updated : Jan 5, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details