रांचीः तपस्वीनी एक्सप्रेस ट्रेन की S-9 बोगी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ओड़िशा की एक युवती के साथ गोविंदपुर रेलवे स्टेशन के पास छेड़छाड़ हुई है. चलती ट्रेन में ओड़िशा के ही रहने वाले युवक ने उसके साथ छेड़खानी की है. पूरा मामला रांची रेल मंडल का होने के कारण हटिया रेल थाना में इसकी शिकायत दर्ज की गई है. आरपीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है
तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में लड़की से छेड़खानी, हटिया रेल थाना में मामला दर्ज - क्राइम न्यूज
तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर हटिया रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लड़की को देख मनचलों ने की थी छेड़खानी, अब खा रहे हवालात की हवा
जानकारी के मुताबिक तपस्वनी एक्सप्रेस ट्रेन के S-9 बोगी में एक युवती सफर कर रही थी. उसी कोच में एक युवक भी सफर कर रहा था. ओड़िशा की रहने वाली युवती के साथ गोविंदपुर रेलवे स्टेशन के सामने छेड़छाड़ की घटना हुई है. चलती ट्रेन में ओड़िशा के ही रहे वाले युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. लोगों के माध्यम से आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई. एस्कॉर्ट पार्टी ने युवक को पकड़ा और हटिया आरपीएफ में मामला दर्ज करवाया गया. आरपीएफ की ओर से जीआरपी हटिया को युवक को हैंडोवर किया गया है. छेड़खानी की धारा के तहत युवक पर केस दर्ज कर लिया गया है.
चलती ट्रेन में छेड़खानी
आए दिन छेड़खानी जैसी घटनाएं चलती ट्रेन में हो रही हैं, रेल प्रशासन का लाख दावा करने के बावजूद असामाजिक तत्वों की ओर से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. कुछ महिलाएं लोक लाज के डर से पुलिस को सूचना नहीं देती हैं. जिससे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ जाता है. हालांकि ओड़िशा की रहने वाली युवती ने साहस दिखाते हुए आरपीएफ को सूचना दी और आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया जा सका है.