रांची: मां-बाप से झगड़कर बक्सर से रांची भागकर रांची आई एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. राजधानी में जिस शख्स ने नाबालिग को पनाह दी, उसी के बेटे ने लड़की के साथ 8 माह तक दुष्कर्म किया.
जगन्नाथपुर पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वो बक्सर की रहने वाली है. वह 8 महीने पहले अपने बक्सर स्थित घर से मां से झगड़ाकर भाग आई थी. बक्सर से वह ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन आई. वहां उसे एक शख्स मिला और पूछा तुम स्टेशन पर अकेले क्यों भटक रही हो और कहां से आई हो. पीड़िता ने जब अपनी पूरी कहानी शख्स को बताई, तो वो उसको अपने घर ले गया. पीड़िता के मुताबिक, शख्स ने कहा कि वो मुझे बेटी की तरह रखेगा.
शख्स की बात मानकर नाबालिग उसके साथ चली गई. पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. एक रात जब वह सोई हुई थी, तब बजरंग का बेटा मुन्ना उसके पास पहुंचा और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.