झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चतरा एसिड अटैक में घायल बच्ची के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली - झारखंड न्यूज

चतरा एसिड अटैक में घायल बच्ची को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है. रिम्स से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है.

Girl injured in Chatra acid attack
Girl injured in Chatra acid attack

By

Published : Aug 31, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:19 PM IST

रांचीः झारखंड के एक तरफा प्यार में युवक द्वारा एसिड अटैक की शिकार हुई चतरा जिले की काजल को बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया है. आज रिम्स से एयरपोर्ट के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर काजल को एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से एयर एम्बुलेंस से AIIMS ट्रॉमा सेंटर उसे ले जाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पिछले दिनों रिम्स जाकर पीड़िता काजल से मुलाकात की थी और काजल को अपनी बहन बताते हुए उसके बेहतर इलाज के लिए उच्चस्तरीय हॉस्पिटल भेजने की बात कही थी.

ये भी पढ़ेंःअंकिता कांड जैसी वारदात में झुलसी लड़की का दिल्ली में होगा इलाज, चतरा एसिड अटैक पीड़िता को एयर एंबुलेंस से भेजेंगे राजधानी

क्या है पूरा मामलाः चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में धेबू गांव की रहने वाली पीड़िता की मां देवंती देवी के अनुसार चार अगस्त की रात उनकी 17 वर्षीय बेटी घर में सोई हुई थी, तभी संदीप भारती नाम के लड़के ने उस पर तेजाब छिड़क दिया और मारने की कोशिश की थी. पीड़िता की मां देवंती देवी ने बेटी पर एसिड अटैक के लिए पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए प्रशासन से पहले भी मांग की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. आखिरकार संदीप भारती ने उनकी बेटी पर तेजाब फेंक दिया. एसिड बर्न की शिकार हुई काजल के परिजनों ने मदद के साथ साथ और स्पीडी ट्रायल कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की थी.

देखें पूरी खबर
छपरा के हंटरगंज में मनचले युवक के एकतरफा प्यार से इनकार करने पर बहशीपन का शिकार हुई 17 वर्षीय काजल एसिड वर्ष की घटना में करीब 50% झुलस गई. जबकि उसके आंख पर भी खराब असर पड़ा है. पहले पीड़िता को जली हुए स्थिति में बिहार के गया में ले जाकर इलाज कराया गया. लेकिन तबीयत खराब होने पर उसे 6 अगस्त 2022 को रिम्स में भर्ती कराया गया था. तब से उसका इलाज रिम्स के बर्न वार्ड में डॉ विनोद कुमार के देखरेख में चल रहा था.


पीड़िता के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से बेटी को बचा लेने की गुहार लगाई थी. वहीं आरोपी संदीप को कठोर से कठोर सजा मिले इसकी भी गुहार पीड़िता के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री से तब लगाई था जब वह 30 अगस्त को काजल को देखने गए थे. तब बन्ना गुप्ता ने घोषणा की थी कि काजल को हर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने रिम्स के अधीक्षक के नेतृत्व में 3 सदस्य डॉक्टरों की कमेटी भी बनाई थी. ताकि काजल का बेहतर इलाज हो सके.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
Last Updated : Aug 31, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details