रांची:शहर के खलारी कोयलांचल क्षेत्र के पास राय कोलियरी आवासीय कॉलोनी परिसर में रहने वाले स्वर्गीय कपिल झांकी की 17 वर्षीय बेटी श्वेता झा गोली लगने से घायल हो गई. घटना के बाद परिजनों ने श्वेता को पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया.
इसे भी पढे़ं: Crime In Jamshedpur: जमशेदपुर में 10 लाख रुपये की लूट, भीड़ के बीच वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार
श्वेता के परिजनों ने बताया कि घर में रखे पिस्टल को खिलौना समझकर देखने के दौरान गोली चल गई. गोली सीधे श्वेता की आंख में लगी है. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद परिजन आनन-फानन में कमरे में पहुंचे और युवती को अस्पताल ले गए. युवती को गोली लगने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई.
पिस्टल कहां से आया, जांच में जुटी पुलिस
पिपरवार क्षेत्र के राय कॉलोनी आवासीय कॉलोनी में रहने वाले स्वर्गीय कपिल झा के घर में पिस्टल कहां से आया, पिस्टल किसका था इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जांच करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. गोली चली या चलाई गई इन सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है. वहीं परिजनों ने अभी तक से पिस्टल के बारे में जानकारी नहीं दी है. अगर पिस्टल का लाइसेंस नहीं हुआ तो आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.