खूंटीः जिले के कालामाटी में एक युवती का जला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार खूंटी-रांची सड़क पर कालामाटी के पास एक युवती का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.
अधजला शव
मृत युवती के हथेली की उंगलियों पर टैटू के निशान बने हैं, उसके बाएं पैर में एक काला धागा बंधा हुआ है, जबकि मृतका के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जला हुआ है.