रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के साकेत नगर की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. युवती साकेत नगर में संतन राज नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी.
मिला सुसाइड नोट
शनिवार की दोपहर परिवार में किसी बात को लेकर फोन पर युवती का झगड़ा हुआ. इसके बाद दोपहर में ही उसने किचन में फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, युवती के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने लिखा है कि वह संतन को अपना पति मानती है. दोनों परिवार के बीच के विवाद के कारण वो आत्महत्या कर रही है.