बेड़ो, रांची: इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव के विषणापाट मोहल्ले में रहने वाली 18 वर्षीय युवती मुन्नी उरांव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
रांचीः युवती ने की खुदकुशी, मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई - रांची की आत्महत्या की खबरें
रांची के इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव की 18 वर्षीय युवती मुन्नी उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
![रांचीः युवती ने की खुदकुशी, मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई girl committed suicide in ranchi, News of Ranchi Itki police station, suicide news of ranchi, रांची में युवती ने की आत्महत्या, रांची इटकी थाना की खबरें, रांची की आत्महत्या की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8506758-thumbnail-3x2-suicide.jpg)
विषणापाट मोहल्ला में युवती ने खुदकुशी की
घर पर अकेली थी युवती
जानकारी के अनुसार, युवती मूल रूप से पलामू की रहने वाली थी. बचपन में ही पिता की मौत के बाद से वह अपने मामा के यहां विषणापाट मोहल्ला स्थित पुराने घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना के वक्त युवती की मां ईंट भट्ठे में काम करने बाहर गई थई और वह घर पर अकेली थी. सूचना पर पहुंची इटकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.