रांची:रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के खुकमा टोली निवासी 18 वर्षीय छात्रा नीलम कुमारी ने शनिवार रात अपने ही घर मे आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में फंदे के सहारे लटका हुआ था. लेकिन घटना के बाद तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और मामले को दबाने के लिए अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने घटना को लेकर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार छात्रा के कमरे या पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिवार की ओर से भी आत्महत्या की वजह की कोई स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. आरंभिक जांच के दौरान आस-पास के लोगों से पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि छात्रा ने प्रेम प्रसंग के विवाद में आत्महत्या की है. जिसके बारे पुलिस सत्यापन करने का प्रयास कर रही है.
सदर में मोबाइल चोर गिरफ्तार
सदर थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के प्रयास के आरोप में सेराज राजन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोती मस्जिद के समीप का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की है. जिस पर वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देने पहुंचा था. पुलिस के अनुसार आरोपी को बूटी मोड़ के समीप स्थित बालपन अस्पताल से मोबाइल चोरी के आरोप में वहां के लोगों ने पकड़ लिया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और जांच कर कार्रवाई की. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.