झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छेड़खानी के आरोप में गिरिडीह जेल अधीक्षक गिरफ्तार, 13 साल की लड़की ने लगाया था आरोप - रांची की खबर

रांची पुलिस ने छेड़खानी का आरोप लगने के बाद गिरिडीह जेल अधीक्षक राजमोहन राजन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरिडीह जेल अधीक्षक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

By

Published : Mar 6, 2022, 7:57 AM IST

रांची: गिरिडीह के जेल अधीक्षक राजमोहन राजन को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजमोहन राजन पर 13 साल की एक छात्रा के द्वारा छेड़खानी के आरोप लगाया गया था. नाबालिग लड़की का बयान दर्ज करने के बाद जेल अधीक्षक को अरेस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें-BJP नेता रविंद्र राय ने अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें आखिर क्या है मामला

छात्रा की हिम्मत के आगे हारे पैरवीकार:गिरिडीह के जेल अधीक्षक राजमोहन राजन पर उनके ही पड़ोस में रहने वाली एक 13 साल की नाबालिग ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. मामला सामने आने के बाद राजन को तुपुदाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. राजन के हिरासत में आने के बाद से ही शुक्रवार से लेकर शनिवार दोपहर तक जेल अधीक्षक को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए और मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार कोशिशें की गई. पीड़ित परिवार पर भी दबाव बनाने की कोशिश की जाती रही.हालांकि पीड़िता की मां और पीड़िता पूरे आक्रोश में थीं और झुकने को तैयार नहीं थीं. इसका असर यह हुआ कि पुलिस को अंतत: केस दर्ज करना पड़ा और कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी.

पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज:पीड़िता के बयान के आधार पर तुपुदाना ओपी में जेल अधीक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रोम सेक्सुअल अफेंसेस (पोक्सो) एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जेल अधीक्षक राजमोहन राजन को गिरफ्तार करने के बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उनको जेल भेजा जाएगा.

जेल अधीक्षक पर छेड़खानी का आरोप:दरअसल गिरिडीह के जेल अधीक्षक राजमोहन रांची के तुपुदाना इलाके में एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उसी अपार्टमेंट में पीड़ित नबालिग लड़की भी रहती है जो राजमोहन के दोस्त की बेटी भी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नबालिग के पिता घर से बाहर थे उसी समय राजमोहन के द्वारा नबालिग को गलत नियत से छूने की बात कही गई है. जब नबालिग ने उनका विरोध किया तब 500 रुपये चॉकलेट खाने के लिए देकर और यह बात किसी को बताने को नही कह राजमोहन वहां से भाग गए. इस बात को नबालिग ने अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला को बताया जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details