रांचीः केंद्रीय सरना समिति और विभिन्न आदिवासी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया. आदिवासी नेताओं ने बाबूलाल मरांडी पर दुष्कर्म के आरोपी सुनील तिवारी को बचाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- सुनील तिवारी का समर्थन कर रहे बाबूलाल मरांडी से आदिवासी संगठन नाराज, आवास का करेंगे घेराव
यौन शोषण और दुष्कर्म के आरोपी सुनील तिवारी के बचाव करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आवास का विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से घेराव किया गया. विभिन्न आदिवासी संगठन और केंद्रीय सरना समिति के सभी सदस्य मोरहाबादी मैदान में एकत्र होकर बाबूलाल मरांडी का आवास घेराव करने के लिए निकले. लेकिन प्रशासन की ओर से पूर्व बाबूलाल मरांडी के आवास से पहले रोक दिया गया.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा राज्य में एक आदिवासी युवती के साथ घटना हो जाती है और पूर्व बाबूलाल मरांडी उस आरोपी की बचाव कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, आदिवासी समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी दिग्गज नेता होने के बावजूद झारखंड के आदिवासियों का दर्द ना समझकर जिस तरीके से दुष्कर्म के आरोपी को बचाने में लगे हुए हैं इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि अपराधियों को शरण देने में बाबूलाल मरांडी आगे हैं. आदिवासी संगठन के नेताओं की राज्य सरकार और प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द दुष्कर्म के आरोपी सुनील तिवारी को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो आगे संगठन की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.