झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में घर-घर रघुवर कार्यक्रम की शुरुआत, कांग्रेस ने कहा- व्यक्ति विशेष की पार्टी बनी बीजेपी - ghar ghar raghubar program

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है. सोमवार को घर-घर रघुवर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अभियान पर विपक्ष की पार्टी कांग्रेस ने निशान साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी व्यक्ति विशेष की पार्टी हो गई है.

घर-घर रघुवर कार्यक्रम

By

Published : Sep 9, 2019, 5:38 PM IST

रांची: केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए घर-घर रघुवर कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को राजधानी रांची में की गई. इसके तहत स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखने का काम किया है.

देखें पूरी खबर

'विधानसभा चुनाव में मिलेगा फायदा'
घर-घर कार्यक्रम के तहत नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिलेगा और बीजेपी 65 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब मिला था. उसी तरह विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष विधानसभा में नजर नहीं आएगा.

'व्यक्ति विशेष की पार्टी बीजेपी'
वहीं विपक्ष कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा की पार्टी नहीं रह गई है, बल्कि व्यक्ति विशेष की रह गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जहां नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा गया. उसी तरह राज्य में रघुवर दास के नाम पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में बीजेपी का सिद्धांत खत्म हो गया है.

ये भी पढे़ं:स्वर्णरेखा परियोजना के अधिकारियों के संपत्ति की हो जांच: साधु चरण महतो

बता दें कि घर-घर रघुवर कार्यक्रम की शुरुआत के साथ बीजेपी ने लोगों को सरकार की उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना जैसे योजनाओं से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को बताने की शुरुवात कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details