झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: बारिश से राजधानी के जलाशय हुए लबालब, कांके और गेतलसूद डैम के खोले गए फाटक - Getalsud dam

लगातार हो रही बारिश के कारण रांची के जलाशय लबालब हो गए है. इसके चलते कांके और गेतलसूद डैम के फाटक खोल दिए गए हैं. बता दें कि गेतलसूद डैम में 30 फिट तक जलस्तर पहुंच गया है.

Getalsud dam gate open in Ranchi
रांची में डैम के खोले गए फाटक

By

Published : Aug 21, 2020, 8:59 PM IST

रांची:कई दिनों से राजधानी रांची समेत पूरे जिले में बारिश हो रही है, जिसके कारण जलाशयों में जलस्तर बढ़ गया है. कई वर्षों बाद रांची के कांके डैम में औसत क्षमता से अधिक पानी जमा हुआ है. इससे कांके डैम का फाटक खोल दिया गया है. तीसरी बार डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, गेतलसूद डैम में भी अधिक पानी होने की वजह से फाटक खोल दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर

कांके डैम से होती है पानी की सप्लाई

रांची के प्रमुख जलाशयों में से एक है कांके डैम, जहां से जलापूर्ति के लिए वाटर सप्लाई प्लांट लगाया गया है. रांची की बड़ी आबादी की प्यास इस डैम की पानी से ही बुझती आ रही है. हर दिन 4.5 मिलियन गैलन पानी सप्लाई की जाती है. इससे कांके, रातू रोड, मोरहाबादी और अपर बाजार के सभी इलाकों में पानी सप्लाई होती है.

ये भी पढ़ें-पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पहाड़ी चीता गिरोह का एक अपराधी ढेर, 3 घायल

कांके डैम का जलस्तर 28 फिट तक पहुंचा

अच्छी बारिश होने की वजह से कांके डैम में पानी 28 फिट तक पहुंच गया है. वहीं, गेतलसूद डैम में भी 30 फिट तक जलस्तर पहुंच गया है. इस बार अच्छी बारिश होने की वजह से राजधानी रांची के सभी जलाशयों में पानी लबालब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details