झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड सरकार की कवायद, आयुष और मत्स्य निदेशालय की होगी जियो मैपिंग - मत्स्य निदेशालय

झारखंड में विभागों को हाइटेक बनाने की कवायद जारी है. इसी कवायद के तहत आयुष औषधालय और मत्स्य निदेशालय की जियो टैगिंग की जा रही है.

directorate of ayush and fisheries in jharkhand
झारखंड सरकार की कवायद

By

Published : May 9, 2022, 7:26 AM IST

Updated : May 9, 2022, 8:09 AM IST

रांचीः झारखंड में सरकार विभागीय व्यवस्था को हाईटेक करने में लगी है. कई विभागों को जियो मैपिंग से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में अब राज्य के सभी आयुष औषधालयों की जियो मैपिंग विभाग कराने जा रहा है तो मत्स्य निदेशालय ने भी राज्य के सभी 60 हजार से अधिक सरकारी-गैरसरकारी ताल तलैयों की भी जियो मैपिंग कराने का फैसला लिया गया है.

निगरानी में होगी आसानीःराज्य के आयुष निदेशक डॉ फजलुस समी ने बताया कि जियो मैपिंग हो जाने से राज्य के दूर दराज के आयुष औषधालयों पर रांची से ही नजर रखी जा सकेगी. डॉ फजलुस समी ने कहा कि ई-संजीवनी, टेली मेडिसिन की व्यवस्था के साथ साथ डॉक्टरों की उपस्थिति पर भी नजर रखी जा सकेगी.

आयुष और मत्स्य निदेशालय की होगी जियो मैपिंग


राज्य के 60 हजार से ज्यादा जलाशयों की भी होगी जियो मैपिंगःराज्य का मत्स्य निदेशालय भी अपने जलाशयों की जियो मैपिंग कराने जा रहा है. मत्स्य निदेशालय के निदेशक एच एन द्विवेदी ने बताया कि बरसात से पहले सभी सरकारी-गैरसरकारी जलाशयों तालाबों की जियो मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया. मत्स्य निदेशक ने बताया कि जियो मैपिंग से आसानी से यह पता चल सकेगा कि कौन जलाशय कहां है, किस जलाशय में कितना पानी है, कहां मछली पालन की क्या क्षमता है इन सब की जानकारी मिल सकेगी.

Last Updated : May 9, 2022, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details