रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. जिसको लेकर आंकड़े का खेल शुरू भी हो चुका है. परिमल नाथवानी और प्रेमचंद गुप्ता के कार्यकाल पूरे होने से 2 सीट खाली हो रहे हैं, ऐसे में महागठबंधन के पक्ष में यह दोनों सीटें जाए इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है.
झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह रांची पहुंचे हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि राज्यसभा सीट को लेकर जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक की जाएगी.
झारखंड में दो राज्यसभा सीट समेत 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में अब राजनीतिक दल भी जीत के लिए आंकड़े का समीकरण जुटाने में लग गए हैं. वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो एक सीट पक्ष और एक सीट विपक्ष के पल्ले में जा सकती है, लेकिन महागठबंधन इन दोनों सीटों पर अपना कब्जा जमाना चाहती है.
ये भी देखें- रांचीः लंच बॉक्स लेकर पहुंचे ABVP के कार्यकर्ता, प्रति कुलपति को दिया टिफिन, कहा- जल्द खोलें कैंटीन
वहीं, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि प्रत्याशियों के पर आलाकमान ही निर्णय लेंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से झारखंड की 2 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह आलाकमान के निर्देश अनुसार झारखंड में सभी विपक्षी दलों से बैठक करेंगे. इसके साथ ही यह स्पष्ट होगा, प्रत्याशी कौन होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार की गतिविधि और योजनाओं को लेकर भी बैठक की जा सकती है.
राज्यसभा चुनाव का इतिहास रोचक रहा है, क्योंकि झारखंड की राज्यसभा चुनाव में कई बार किरकिरी भी हो चुकी है. ऐसे में महागठबंधन दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी भी अपनी दावेदारी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.