रांचीः शहर में इन दिनों नगर निगम निर्धारित समय पर गली मोहल्लों से कचरे का उठाव कर रहा है. पहले जहां लोग कचरे का अंबार लग जाने की वजह से परेशान होते थे, वहीं लॉकडाउन में यह समस्या ही खत्म हो गयी है.
दरअसल, निर्धारित समय पर लगातार गली मोहल्ले से कचरा उठाने के पीछे सबसे बड़ी वजह लॉकडाउन है, क्योंकि राजधानी की सड़कों पर कचरे का अंबार नहीं लग रहा है. सिर्फ गली मोहल्ले से ही कचरे का कलेक्शन हो रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर जहां लोगों को आशंका थी कि अब शहर में साफ सफाई का काम प्रभावित होगा. ठीक इसके उलट निगम की ओर से सफाई का काम बेहतर तरीके से किया जा रहा है. शहर के 53 वार्डों में लगातार निगम की गाड़ियां कचरा उठाने के लिए समय-समय पर पहुंच रही हैं और पहले की अपेक्षा गली मोहल्लों से ही सिर्फ कचरे का उठाव हो रहा है और मोहल्लों में साफ-सफाई बेहतर हो गई है.
लॉकडाउन का पॉजिटिव इफेक्ट, रांची के गली-मोहल्लों से लगातार हो रहा कचरे का उठाव - Ranchi Municipal Corporation
रांची में कोरोना संक्रमण को लेकर जहां लोगों को आशंका थी कि शहर में साफ-सफाई का काम प्रभावित होगा, लेकिन ठीक इसके उलट निगम की ओर से सफाई का काम बेहतर तरीके से किया जा रहा है. शहर के 53 वार्डों में लगातार निगम की गाड़ियां कचरा उठाने के लिए समय-समय पर पहुंच रही है.
![लॉकडाउन का पॉजिटिव इफेक्ट, रांची के गली-मोहल्लों से लगातार हो रहा कचरे का उठाव Garbage pickup improved](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7257542-306-7257542-1589869921655.jpg)
ये भी पढ़ें-धनबाद में अपराध पर लगेगा अंकुश, SSP ने गठित की चार नई स्पेशल एक्शन टीम
नगर निगम द्वारा लगातार मोहल्लों में निर्धारित समय पर कचरा उठाने के पीछे की वजह को लेकर वार्ड पार्षदों का मानना है कि शहर के होटल, रेस्टोरेंट, कार्यालय और दुकानें बंद होने की वजह से कचरे का अंबार सड़क पर नहीं लग रहा है. यही वजह है कि ज्यादातर निगम की गाड़ियां मोहल्लों से कचरे का कलेक्शन कर रही हैं. वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले कचरे के उठाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि शहर के हर हिस्से में कचरे जमा होते थे और उनके उठाव के लिए गाड़ियां कम पड़ जाती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से हर गतिविधि बंद है. इस वजह से निर्धारित समय पर मोहल्ले से कचरे का उठाव हो पा रहा है और लोगों को कचरे को लेकर परेशानी नहीं हो रही है.
TAGGED:
रांची नगर निगम