रांचीः रांची पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो गांजा तस्करों को जगन्नाथपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, लगातार चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात अमन उर्फ आर्यन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों और अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंःअफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर लेमसा मुंडा गिरफ्तार
रांची पुलिस ने गांजा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गांजा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने गांजा की खरीद-बिक्री करने वाले नाबालिग समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के वैशाली जिले का कुंदन कुमार और एक नाबालिग शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी हटिया डीएसपी राजा मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. हटिया डीएसपी ने निर्देश पर जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने लटमा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान खूंटी की ओर से एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़कर दोनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की तलाशी की गई तो उसके पास से पांच किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि दोनों आरोपी खूंटी से गांजा खरीदकर बिहार जा रहा था.
कोतवाली थाने (Kotwali police station) की पुलिस ने शहर के कुख्यात स्नैचर अमन उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने छीना हुआ चेन भी बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने छिनतई के आरोप में मोती मस्जिद के रहने वाले इरफान को जेल भेज चुकी है. बताया जा रहा है कि 27 जुलाई की शाम अंजली चौधरी नामक महिला कुछ खरीदने के लिए घर से निकली थी. अपर बाजार कार्ट सराय रोड में बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए. इस मामले में अंजली ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस ने अमन को गिरफ्तार किया है. अमन ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है.