झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Smuggling of Ganja: रांची में 10 लाख रुपये का गांजा जब्त, उड़ीसा से हो रही थी तस्करी

राजधानी रांची के नामुकम इलाके से पुलिस ने 10 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है. 86 किलो गांजे के साथ एक होंडा सिटी कार भी जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार उड़ीसा से गांजे की तस्करी की जा रही थी.

Ganja seized in Ranchi worth Rs 10 lakh
रांची में 10 लाख का गांजा जब्त

By

Published : Dec 2, 2021, 7:05 PM IST

रांची: राजधानी के नामकुम इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये गांजे को जब्त किया है. पुलिस को ये कामयाबी रांची-टाटा रोड रामपुर चौक के पास चेकिंग अभियान के दौरान मिली है.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार से कर रहे थे गांजा की तस्करी, पुलिस को देखा तो गांव में कार खड़ी कर हुए फरार

गुप्त सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस

दरअसल पुलिस को ये गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-टाटा रोड रामपुर चौक कुछ लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. इस जानकारी के बाद चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कुछ लोग जो होंडा सिटी पर सवार थे पुलिस को देखते ही फरार हो गए. होंडा सिटी की जांच के दौरान उससे करीब 86 किलो गांजा बरामद किया गया जो कार के अंदर बने एक बॉक्स के अंदर छिपाकर रखा गया था. बरामद गांजा की कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

उड़ीसा से गांजे की तस्करी

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मुताबिक जैसे ही एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गांजा तस्करी की सूचना मिली वैसे ही पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. जिसकी कार्रवाई के दौरान गांजे की बड़ी खेप जब्त की गई. हालांकि तीन अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.पुलिस के अनुसार यह गांजा उड़ीसा बॉर्डर की तरफ से लाया गया था. पुलिस ने फरार तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पहले भी उड़ीसा, बिहार के लोगों को गांजा के साथ इस इलाके में गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details