झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के कारोबारी से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, जांच जारी - Gangster Sujit Sinha demand extortion money

कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की ओर से रांची के कारोबारियों को लगातार टारगेट किया जा रहा है. चार दिन पहले राइस मिल के संचालक अनीश कुमार से सुजीत सिन्हा के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है.

Gangster Sujit Sinha demand extortion money of businessman in Ranchi
तुपुदाना थाना

By

Published : Sep 22, 2020, 10:20 PM IST

रांची:कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की ओर से रांची के कारोबारियों को लगातार टारगेट किया जा रहा है. चार दिन पहले तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाकंबरी राइस मिल के संचालक अनीश कुमार से सुजीत सिन्हा के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. इस मामले की अबतक पुलिस छानबीन में ही जुटी है. इधर, मंगलवार को अनीश कुमार के पार्टनर प्रवीण कुमार से रंगदारी की मांग की गई है.

मैसेज भेज मांगी रंगदारी
रंगदारी के लिए प्रवीण कुमार के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि मयंक बोल रहा हूं, सुजीत सिन्हा गैंग से बॉस का मैसेज हैं आपके लिए बहुत जमीन कारोबार में माल कमा लिए जरा अब ध्यान दिजिए हमलोगों पर एक करोड़ नगद चाहिए एक सप्ताह के अंदर सपोर्ट किजिएगा तो मदद समझेगे नही तो रंगदारी ही समझ लिजिएगा. इधर उधर मत किजिएगा अनीश शर्मा की तरह नहीं तो आपको आपके ऑफिस में ही समाधी बना देगें और अनीश शर्मा का क्या होता है देख लिजिएगा, मयंक सिंह. मामले को लेकर प्रवीण कुमार ने तुपुदाना थाने में लिखित शिकायत की हैं.

मयंक सिंह के नाम से मिला था मैसेज
18 सितंबर को हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के भाई अनीश शर्मा के कर्माचारी को मैसेज भेजकर मयंक सिंह के नाम से ही सहयोग राशि के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. राशि नहीं देने पर इसे रंगदारी समझा जाए यह मैसेज मिलते ही राइस मिल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत अपने मालिक अनीश कुमार को दी इसके बाद अनीश कुमार की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मिल के संचालक अनीश कुमार हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के भाई हैं. राजीव कुमार की ओर से ही रांची के एसएसपी और स्थानीय तुपुदाना थाने को सूचना दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मिल पर तुपुदाना थाने की पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की. इस मामले में मिल संचालक की ओर से तुपुदाना थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है. पुलिस उसकी जांच में ही जुटी हैं. इधर अनीश के पार्टनर को मंगलवार को मैसेज भेज दिया गया.

व्हाट्सएप के वर्चुअल नंबर से भेजा गया मैसेज
राइस मिल के संचालक से रंगदारी के लिए मिल के कर्मचारी को व्हाट्सएप के वर्चुअल नंबर से मैसेज भेजा गया है. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम मयंक सिंह बताया है. मैसेज में कहा गया है कि सपोर्ट किजिएगा तो मदद समझेगे नहीं तो रंगदारी ही समझ लिजिएगा. तुपुदाना ओपी पुलिस को संबंधित मैसेज की स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराई गई है. इस वर्चुअल नंबर से भेजे गए मैसेज की वजह से तुरंत चेक कर पाना मुश्किल होता है. हालांकि पुलिस की तकनीकी से संबंधित नंबर को ट्रैक करने में जुट गई है.

मांगी गई थी दो करोड़ की रंगदारी
बिल्डर और एक अखबार के मालिक अभय सिंह (अब दिवंगत) से सुजीत सिन्हा गैंग के मयंक सिंह ने दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई थी. उन्हें भी वर्चुअल व्हाट्सएप नंबर से मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई थी. इसके साथ ही व्हाट्सएप के वॉइस कॉल से फोन कॉल भी किया गया था. जिसके बाद उनके दफ्तर पर फायरिंग भी की गई थी. इस मामले में बीते 17 अगस्त को पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया था कि सुजीत सिन्हा के इशारे पर ही बिल्डर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी और उनके दफ्तर पर फायरिंग की गई थी. फायरिंग के लिए पीएलएफआई उग्रवादी परमेश्वर गोप ने पिस्टल, कार्बाइन, गोलियां और हैंड ग्रेनेड बम उपलब्ध कराया था. बाद में पुलिस ने परमेश्वर गोप को भी दबोच लिया था. फायरिंग मामले में पुलिस ने बरियातु थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोरहाबादी निवासी रवि रंजन पांडेय और सरई टांड़ निवासी अमित उरांव, कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी फिरोज अंसारी और गुमला जिले के कानाटोली निवासी कुलदीप गोप को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय, कृषि विधेयक बिल का कर रही विरोध

रंगदारी वसूली की बात नहीं उगलवा पाई पुलिस
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जेल के अंदर से ही गैंग चला रहा है. जेल से वह अपने गुर्गों संग रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और पलामू के ठेकेदारों और कारोबारियों से रंगदारी वसूल रहा है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने तक की धमकी दे रहा है. बीते दिनों तक सुजीत सिन्हा को रांची पुलिस ने चार दिन के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ किया था. पूछताछ में उसने अपने कई टारगेट के नाम बताए थे. हालांकि पुलिस उससे शाकंबरी राइस मिल से रंगदारी वसूली की बात नहीं उगलवा पाई. आखिर सुजीत सिन्हा का गुर्गा मयंक सिंह ने शाकंबरी राइस मिल को टारगेट करते हुए एक करोड़ की रंगदारी मांग डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details