रांचीः झारखंड एटीएस बड़े आपराधिक गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बार एटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह को रांची से धर दबोचा है. डब्लू के पास से एके 47 राइफल भी बरामद किया गया है. डब्लू का पलामू में आतंक है. हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंःआपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा
पलामू का आतंक
गिरफ्तार डब्लू झारखंड के पलामू जिले में आतंक का दूसरा नाम है. गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या के बाद उसका कद पूरे झारखंड में और बढ़ गया था. वहीं पुलिस उसके गैंग के पीछे पड़ी हुई थी. कुणाल सिंह हत्या मामले में डब्लू की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच रांची में उसके होने की सूचना एटीएस को मिली, जानकारी के अनुसार डब्लू को रांची के मोरहाबादी इलाके से उठाया गया है.
कौन था निशाने पर, जांच रही पुलिस
डब्लू सिंह रांची एके-47 लेकर क्यों पहुंचा था. यह बड़ा रहस्य बना हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पलामू और आस पास के जिलों में आतंक बने डब्लू राजधानी में एक बड़े व्यक्ति की हत्या करने वाला था. जिससे कि राजधानी में भी उसका सिक्का चल सके. सूचना यह भी है कि रांची का एक बड़ा अपराधी भी डब्लू के निशाने पर था.
शाम तक हो सकता है खुलासा
फिलहाल पुलिस डब्लू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी साधे हुए है. मंगलवार देर शाम तक इस मामले में एटीएस या फिर रांची पुलिस के द्वारा खुलासा किया जा सकता है.