झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में युवती से गैंगरेप, दरिंदों ने इंश्योरेंस करवाने के बहाने फ्लैट में बुला किया दुष्कर्म - रांची पुलिस

रांची के खटंगा में एक महिला इंश्योरेंस एजेंट के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को धर दबोचा है.

Gangrape in Ranchi, gang rape with woman insurance agent, Ranchi Police, crime in ranchi, रांची में गैंगरेप, रांची पुलिस, महिला इंश्योरेंस एजेंट से गैंगरेप
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 11, 2020, 8:11 AM IST

रांची: राजधानी रांची में दुष्कर्म का एक और घिनौना मामला सामने आया है. रांची के खटंगा में एक महिला इंश्योरेंस एजेंट के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा है.

क्या है मामला
पीड़ित युवती ने बताया कि वह रांची के एक इंश्योरेंस ऑफिस में एजेंट के तौर पर काम करती है. शुक्रवार कि शाम एक युवक उससे मिला और कार के इंश्योरेंस को लेकर बातचीत की. इस दौरान बात फाइनल होने के बाद युवक ने बताया कि उसका एक पेपर तो घर ही में रह गया है. युवक ने लड़की को कहा कि वह दूसरे दिन आकर पेपर उसके घर से ही ले ले.

ये भी पढ़ें-ओपन जेल में रहने वाले 33 सरेंडर नक्सलियों के परिजन पहुंचे पुलिस मुख्यालय, डीजीपी से लगाई फरियाद

जान से मारने की दी धमकी
दूसरे दिन युवती युवक के बताए गए फ्लैट पर पहुंची तो उस युवक के अलावा चार और लोग वहां मौजूद थे. इंश्योरेंस कराने वाले युवक ने उसे अंदर आने को कहा. युवती के अंदर आते ही एक युवक ने जाकर दरवाजा बंद कर दिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, चार युवकों ने उसे उठाकर कमरे में लेकर चले गए. वह चिल्लाती रही, लेकिन आरोपियों को कोई फर्क नहीं पड़ा. एक-एक कार पांचों युवकों ने महिला एजेंट के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद एक युवक उसे धमकाते हुए सड़क के पास ले गया और छोड़कर वहां से फरार हो गया.

सोमवार को पहुंची पुलिस के पास
दुष्कर्म की वारदात से डरी सहमी युवती को कुछ समझ नहीं आया कि अब वह क्या करे. दरअसल, पीड़ित युवती गिरिडीह की रहने वाली है, रांची में वह अकेले रहकर नौकरी करती थी. युवती के कुछ दोस्तों ने उसे पुलिस के पास जाने को कहा, जिसके बाद पीड़ित युवती सोमवार को खेलगांव ओपी पहुंची और मामला दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें- पहले फर्नीचर अब एंबुलेंस से ढो रहे टायर, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग

पुलिस हुई रेस, तीन गिरफ्तार
गैंगरेप की वारदात की बात सामने आने के बाद रांची पुलिस के होश उड़ गए. युवती के बताए गए पहचान के बाद तुरंत रांची के एसएसपी ने एक टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू करवाई. जिसमें देर रात तक की छापेमारी में तीन आरोपी धरे गए. पकड़े गए आरोपियों में कोकर का संतोष साव, बूटी मोड़ का धर्मेंद्र राय और खेलगांव का रहने वाला रमेश शामिल है. बाकी दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details