झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः बेड़ो में बढ़ रहीं चोरी की वारदात से लोगों में खौफ, पद्मश्री सिमोन उरांव ने DSP से की चोरी रोकने के लिए कदम उठाने की मांग - रांची में अपराध

रांची के बेड़ो में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर मांडर की पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर और पद्मश्री सिमोन उरांव ने डीएसपी रजत मणिक बाखला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. गंगोत्री कुजूर ने डीएसपी से कहा कि बढ़ रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय हैं. उन्होंने चोरी रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की.

gangotri kujur and simon oraon submitted memorandum to DSP, पूर्व विधायक और पद्मश्री सिमोन उरांव ने DSP को सौंपा ज्ञापन
डीएसपी कार्यालय में मौजूद लोग

By

Published : Sep 23, 2020, 9:23 PM IST

रांचीः जिले के बेड़ो सर्किल क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर मांडर की पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर और पद्मश्री सिमोन उरांव के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक रजत मणिक बाखला से मुलाकात कर घटनाओं पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

देखें पूरी खबर

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

बेड़ो शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. पिछले कई दिनों में चोरी की अनेक घटनाएं हुईं हैं, जिनमें से एक भी घटना का सुराग नहीं मिला. बेड़ो में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने डीएसपी से कहा कि बढ़ रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय हैं. प्रशासन को इस सबंध में ठोस कदम उठाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके.

और पढ़ें- देवघरः दलित परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित, खुले में शौच जाने को मजबूर

वहीं पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में नशे का धंधा ज्यादा होने के कारण ही आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं. बदमाश नशा करके लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए. पुलिस उपाधीक्षक रजत मणिक बाखला ने कहा कि पुलिस आपराधिक घटनाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने दुकानदारों और आम लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details