झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में पहली बार हुआ गंगा आरती का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश - Sanjay Seth

राजधानी के कांके डैम में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद संजय सेठ ने मां गंगा की आरती की. वहीं, गंगा आरती के माध्यम से जलाशयों को स्वच्छ और संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया.

रांची में गंगा आरती का आयोजन

By

Published : Oct 14, 2019, 1:45 AM IST

रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां चेन्नई के समुद्र तट की स्वच्छता में योगदान देकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया, तो वहीं राजधानी रांची के कांके डैम में रविवार को पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस गंगा आरती के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

रांची में गंगा आरती का आयोजन

ये भी पढें- शहीद के परिवार को जमीन के साथ दस लाख देगी राज्य सरकार: रघुवर दास

राजधानी के कांके डैम में शाम को शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें रांची के सांसद संजय सेठ ने भी हिस्सा लेकर मां गंगा की आरती की. इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया. वहीं, गंगा आरती के माध्यम से जलाशयों को स्वच्छ और संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया.

इस गंगा आरती में शहर की मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी शामिल हुए. कांके डैम में गंगा आरती की परिकल्पना करने वाले पंडित रामदेव पांडे ने उम्मीद जताई है कि हर पूर्णिमा में यह आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा. बता दें की हरिद्वार और वाराणसी में गंगा आरती का आयोजन होता है. वहीं, पटना में भी गंगा आरती का आयोजन होता है. ऐसे में रांची में भी अब इसकी शुरुआत हुई है. जिससे खासा उत्साह का माहौल देखा गया और भारी संख्या में लोगों ने इसमें शामिल होकर इसे सफल भी बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details