रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर स्थित छोटानागपुर खादी ग्राम उद्योग संस्थान सर्वोदय आश्रम में गांधी जयंती मनाई गई. वर्ष 1928 में इस आश्रम की शुरुआत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और महात्मा गांधी के द्वारा किया गया था. जिस स्वावलंबी समाज की गांधी जी ने परिकल्पना की थी उसी समाज को तैयार करता है धुर्वा के जगन्नाथपुर स्थित छोटानागपुर का यह खादी ग्राम उद्योग.
गांधी के खादी फॉर नेशन की सोच को बढ़ावा
महात्मा गांधी के खादी फॉर नेशन की सोच को आगे बढ़ाते हुए यह संस्थान खादी के क्षेत्र में लगातार बेहतर काम कर रहा है, इसे लेकर इस संस्थान के संरक्षक अभय कुमार चौधरी बताते हैं कि वह अपने प्रयासों से बापू के विचार को आज भी आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इस संस्थान में सूत कटाई, रेशमी कटाई, बुनाई, तेल-घानी, रंगाई, छपाई मधु प्रोडक्शन, रेडीमेड सिलाई सहित खादी से जुड़े कई काम किए जाते हैं, ताकि लोगों के बीच गांधी जी के सोच और विचारों को खादी की उत्पादों के माध्यम से बताई जा सकें.
गांधी जी ने रखी थी इस संस्थान की नींव
इस संस्थान में गांधी जी 1917 में भी पहुंचे थे इसके बाद 1928 में इस संस्थान की नींव रखी थी, तब से यह संस्थान कुटीर उद्योग के रूप में सैकड़ों लोगों को रोजगार देने का काम कर रहा है. इसके साथ ही खादी के क्षेत्र में राज्य के कई जिलों में अपने उत्पादों को पहुंचा कर गांधी के विचारों को लोगों तक फैलाने का काम कर रहा है.