झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गब्बर का हत्यारा रामगढ़ से गिरफ्तार, चार महीने से दे रहा था पुलिस को चकमा

30 अप्रैल 2021 को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) इलाके में जमीन विवाद में धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने गुरुवार को गब्बर हत्याकांड (Gabbar Murder Case) के मुख्य आरोपी वीनू गोप को गिरफ्तार कर लिया है. वीनू को रामगढ़ जिले के रजरप्पा से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2021, 10:08 PM IST

रांची:बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) इलाके में हुई धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर हत्याकांड (Gabbar Murder Case) के मुख्य आरोपी वीनू गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 30 अप्रैल 2021 को वीनू ने भाड़े के हत्यारों से गब्बर की हत्या करवा दी थी और उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. हटिया एसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम ने वीनू को रामगढ़ जिले के रजरप्पा से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं:नाबालिग भांजे के सामने मामा को मारी गोली, फिर दौड़ाकर काट दिया गला, जमीन विवाद में वारदात



चार महीने से दे रहा था पुलिस को चकमा


गब्बर हत्याकांड का मुख्य आरोपी वीनू गोप घटना को अंजाम दिलाने के बाद लगातार इधर-उधर भागा फिर रहा था. वह बार-बार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. इसी बीच हटिया एसपी को यह सूचना मिली की वीनू झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस की टीम उसकी तलाश में रजरप्पा पहुंच गई. जब पुलिस की टीम वीनू गोप को पकड़ने पहुंची तब वह फरार होने की कोशिश करने लगा. इस दौरान पुलिस के साथ उसकी जमकर खींचातान भी हुई थी, लेकिन वह भाग नहीं पाया.



ढाई एकड़ जमीन विवाद में हुई थी गब्बर की हत्या

गब्बर के हत्या की मुख्य वजह एयरपोर्ट थाना के हुंडरू गांव में ही स्थित एक ढाई एकड़ की जमीन थी. इस जमीन का फागू नाम के व्यक्ति से कुछ साल पहले वीनू गोप ने एग्रीमेंट करवाया था. इसी जमीन को बाद में धर्मदेव उर्फ गब्बर ने रजिस्ट्री करवा लिया था. जमीन मालिक को पूरे पैसे भी दे दिए थे और जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था. इसी वजह से वीनू गोप ने गब्बर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, ताकि यह जमीन वापस उसी को मिल जाए. इसे देखते हुए वीनू ने हत्या की साजिश रची और बाहरी शूटरों को हत्या की सुपारी दे दी. इसके बाद अपने सहयोगियों की मदद से उन शूटरों द्वारा गब्बर की हत्या करवा दी.

इसे भी पढे़ं:#JeeneDo: रिम्स में पुलिसकर्मी की बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

गब्बर की हत्या के बाद वीनू फरार

गब्बर की हत्या के बाद वीनू फरार हो गया था. पुलिस ने इस हत्या के मामले में अब तक वीनू गोप के चालक निक्कू कुमार गुप्ता, राहुल गोप, कृष्णा कुमार, सुधीर कुमार और लाल कुमार सिंह को जेल भेजा है. जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है.



30 अप्रैल को गोली मारकर की गई थी हत्या

30 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे बजे धर्मदेव उर्फ गब्बर को भतीजे की शादी में जाना था. इसके लिए वह कपड़ा पहनने के लिए घर जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसे घेर कर गोलियों से भून दिया था. उसके बाद पत्थर भी सिर और चेहरे को कूच डाला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details