रांचीःजिले के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को सुबह 9 बजे से गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. 26 जनवरी को किए जाने वाले सभी कार्यक्रम को दोहराया गया. साथ ही परेड पार्टियों ने मार्च पास्ट कर सलामी ली. परेड के निरीक्षण के दौरान रांची के डीसी छवि रंजन, आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा, सीनियर एसपी सुरेंद्र झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
फुल ड्रेस रिहर्सल ने जीता दिल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 10 बटालियन परेड में हिस्सा ले रहे हैं. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी बटालियन ने अपने परेड से मौके पर मौजूद अधिकारियों का दिल जीत लिया. इस बार परेड में झारखंड जगुआर, झारखंड आर्म्स गार्ड, एसटीएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, जैप की महिला बटालियन और होमगार्ड्स के जवान भी हिस्सा बनेंगे. परेड के दौरान राष्ट्रगान की धुन भी बजाई गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,18,232, अब तक 1,061 संक्रमितों की मौत
रांची के डीसी छवि रंजन ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग भी की गई. डीसी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कोविड-19 संक्रमण के बीच किया जा रहा है, इसलिए समारोह में कोविड-19 गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
सुरक्षा की तैयारियां पूरी
रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने समारोह की तैयारियों को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि समारोह स्थल और आसपास के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. समारोह की सुरक्षा में 4 आईपीएस, सैट डीएसपी, सहित एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 40 से ज्यादा इंस्पेक्टर और दरोगा स्तर के पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, कार्यक्रम स्थल की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी. सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.