झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Fuel Price: झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत ने पार किया सौ आंकड़ा

झारखंड में पेट्रोल की कीमत ने आखिकार शतक लगा ही ली. पलामू में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो चुकी है. वहीं दूसरे जिलों में भी कीमत कुछ खास पीछे नहीं है.

Jharkhand Fuel Price
झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमत

By

Published : Oct 12, 2021, 8:00 AM IST

रांचीःझारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल के दाम ने तो अपरी सेंचुरी पूरी कर ही ली. पलामू पहला जिला बना जहां पेट्रोल की कीमत सौ के पार चली गई. दूसरे जिले में ज्यादा पीछे नहीं है. वहीं डीजल के दाम भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.

रांची में ये रही कीमत

राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज बढ़ोतरी हुई है. रांची में आज पेट्रोल 99.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.57 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

धनबाद में कीमत

बात धनबाद की करें तो यहां आज कीमत में कमी दर्ज की गई है. यहां मंगलवार (12अक्टूबर) को पेट्रोल की कीमत 98.86 रुपये प्रति लीटर है. वहीं धनबाद में डीजल की कीमत 98.25 रुपये प्रति लीटर है.

जमशेदपुर में दाम

लौहनगरी जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी हुई है. यहां आज (12 अक्टूबर) पेट्रोल की कीमत 98.87 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 98.26 रुपये प्रति लीटर है.

पलामू में पेट्रोल ने मारा शतक

पलामू में पेट्रोल की कीमत तीन अंकों में चली गई है, यानी पलामू में पेट्रोलन ने सौ का आंकड़ा पार कर लिया है. पलामू में आज (12 अक्टूबर) पेट्रोल 100.82 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. वहीं यहां डीजल ने भी शतक मार लिया है. यहां डीजल 100.21 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

तालिका से जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.

शहर पेट्रोल (₹/L) डीजल (₹/L)
रांची 99.17 98.57
धनबाद 98.86 98.25
जमशेदपुर 98.87 98.26
पलामू 100.82 100.21

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details