रांचीः पेट्रोल-डीजल के प्राइस 100 का आंकड़ा छूने को बेताब है. लगातार कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. कोई चमत्कारिक बदलाव दिखने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. यही स्थिति झारखंड की भी है. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ पैसों की गिरावट आई है.
सोमवार की तुलना में मंगलवार को जहां झारखंड के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ पैसों की कमी आई है. वहीं कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां कीमतों में वृद्धि हुई है. हालांकि इनसे लोगों को न कोई खास राहत मिली है और ही कोई ज्यादा परेशानी बढ़ी है. राज्य के राजधानी की बात करें तो आज(6जुलाई) को जहां पेट्रोल की कीमत 95.16रुपये है, वहीं डीजल की कीमत 94.31 रुपये प्रति लीटर है. जबकि रांची में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 95.45 रुपये थी जबकि डीजल की कीमत 94.66 रुपये प्रति लीटर थी.
जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.
शहर | पेट्रोल (₹/L) | डीजल (₹/L) |
रांची | 95.16 | 94.31 |
धनबाद | 95.15 | 94.29 |
जमशेदपुर | 95.42 | 94.61 |
पलामू | 96.80 | 96.30 |