झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: कोरोना वॉरियर्स की गाड़ियों में मुफ्त में भरा जा रहा पेट्रोल-डीजल - रांची डीटीओ ऑफिस

रांची में कुछ ऐसे पेट्रोल पंप हैं, जहां कोरोना वॉरियर्स की गाड़ियों में मुफ्त में डीजल और पेट्रोल भरा जा रहा है. ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला कि रिलायंस कंपनी के पेट्रोल पंप ने कोरोना वॉरियर्स के लिए यह सुविधा दे रखी है.

Lockdown in Jharkhand, Corona Warriors, , Petrol-Diesel Free for Corona Warriors, Ranchi DTO Office, कोरोना वॉरियर्स, झारखंड में लॉकडाउन, कोरोना वॉरियर्स के लिए पेट्रोल-डीजल फ्री, रांची डीटीओ ऑफिस
रांची पेट्रोल पंप

By

Published : May 4, 2020, 5:04 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ कई निजी कंपनियां भी अपनी भूमिका निभा रही हैं. बेघर और गरीब तबके को अलग-अलग संस्थाएं दिलो जान से भोजन कराने में जुटी हुई हैं. रांची में कुछ ऐसे पेट्रोल पंप हैं, जहां कोरोना वारियर्स की गाड़ियों में मुफ्त में डीजल और पेट्रोल भरा जा रहा है.

देखें पूरी खबर

मुफ्त में पेट्रोल और डीजल
ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला कि रिलायंस कंपनी के पेट्रोल पंप ने कोरोना वॉरियर्स के लिए यह सुविधा दे रखी है. एंबुलेंस, कोविड-19 अस्पताल में सेवारत डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मियों के साथ-साथ जिला प्रशासन की गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरे जा रहे हैं. राजधानी रांची के बिरसा चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के संचालक केएम सिंह ने बताया कि कंपनी की तरफ से आदेश मिला है कि कोरोना वॉरियर्स की गाड़ियों में मुफ्त में पेट्रोल और डीजल डालना है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ाः क्वॉरेंटाइन पूरा कर प्रवासी मजदूर बिहार भेजे गए, प्रशासन ने सम्मानपूर्वक किया विदा

डीटीओ की ओर से दिया जाता है लेटर
इसके संबंधित जिले के डीटीओ की ओर से पेट्रोल पंप संचालक के नाम एक पत्र दिया जाता है. उस पत्र के आधार पर संबंधित गाड़ी में मुफ्त में इंधन भरा जाता है. बिरसा चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से अब तक करीब 8,000 लीटर पेट्रोल और डीजल दिए जा चुके हैं. इसी तरह रांची में संचालित तीन अन्य रिलायंस के पेट्रोल पंप से भी यह सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-अपने घर पश्चिम बंगाल जाने के लिए बेचनी पड़ी बकरी, पास के बावजूद सीमा से भेज दिया गया वापस

4 पेट्रोल पंप में सुविधा

पेट्रोल पंप के संचालक केएन सिंह ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से अब तक रांची के सभी 4 पेट्रोल पंप से करीब 32,000 लीटर से ज्यादा पेट्रोल और डीजल दिया जा चुका है. हर दिन पेट्रोल पंप संचालक कंपनी को गाड़ियों से संबंधित लिस्ट के साथ दिए गए इंधन का विवरण भेजते हैं. इस आधार पर पूरा पैसा संचालक को कंपनी की ओर से मिल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details