रांची: बोकारो स्टील में नौकरी लगाने के नाम पर झारखंड और बिहार के 512 छात्रों से ठगी करने का मामला सामने आया है. परीक्षा में शामिल कराने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रों से 7.32 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. मामले को लेकर रांची के बरियातू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
स्टांप पेपर के जरिए फंसाया
रांची के मोरहाबादी निवासी गौतम की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनका मोरहाबादी में कंप्यूटर सेंटर है. आरोपी ज्योति ने उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज किया और खुद को साईं इटरप्राइजेज का प्रोपराइट बताया. उनके व्हाट्सएप पर साइं इंटरनेशनल का नन जुडिशियल स्टांप पेपर भेजा, जिसमें सुपरवाइजर, स्टोरकीपर, फिटर के पद पर नियुक्ति संबंधित जानकारी थी. पूछने पर आरोपी ने उन्हें बताया कि बोकारो स्टील सिटी में पद खाली है. इसके लिए मेडिकल टेस्ट देना होगा. पास होने वाले का ही सिलेक्शन होगा.
प्रति छात्र 1432 रुपये करवाया जमा
आरोपी के झांसे में आकर 138 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इस एवज में प्रति छात्र 1432 रुपये रजिस्ट्रेश के नाम पर आरोपी के खाते में जमा किया गया. इस हिसाब से कुल रुपए जमा होने के बाद आरोपी ने गौतम को परीक्षा की तिथि और बोकारो का पता भी बताया.
ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत से बोले पप्पू यादव- नीतीश से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं
छात्रों को गलत पते पर भेजा
आरोपी ने नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को बोकारो के एक लॉज का पता दिया. जब छात्र बस से वहां पहुंचे तो पता चला कि पता ही गलत है. इसके बाद गौतम ने आरोपी से संपर्क किया तब उसने बताया कि पता सही है. बिहार के उम्मीदवारों को तीन अक्तूबर को बस लाने के लिए जाएगी. उसके आने के बाद परीक्षा ली जाएगी. तीन अक्तूबर को जब गौतम ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने कहा कि बस निकल गई है. इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. मामला सामने आने के बाद बरियातू पुलिस जांच में जुट गई है.