रांची: झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी पूरे राज्य में कुल 41 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. स्वास्थ विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को सबसे अधिक धनबाद में 23 मरीज पाये गये हैं, उसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 10 मरीज की पुष्टि की गई है. वहीं हजारीबाग में तीन, साहिबगंज में 2, रामगढ़, रांची और लोहरदगा में एक-एक मरीज पाए गए.
संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 635
पिछले एक सप्ताह में पूरे राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी बढ़ चुकी है. 7 दिन पहले यानी 24 मई को राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 370 थी, लेकिन 7 दिन बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 635 हो चुकी है. धनबाद में 23 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53 हो चुकी है. वहीं पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 106 के आंकड़े को छू चुकी है. हजारीबाग में 3 मरीज मिलने के बाद कुल जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 72 हो चुकी है. तो वहीं लोहरदगा में एक मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो चुकी है, रामगढ़ में भी एक मरीज पाए गए हैं जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25 तक पहुंच गई है.
अब तक 256 मरीज हुए ठीक