झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में चौथे चरण का चुनाव, 10 सीटों पर सुबह 7 से 5 और पांच सीटों पर 3 बजे तक डाले जाएंगे वोट - विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड में चौथे चरण का चुनाव 16 दिसंबर को है. सोमवार को 15 सीटों पर 221 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन 15 सीटों पर 47,85,009 मतदाता हैं.

Fourth phase election in Jharkhand
झारखंड महासमर

By

Published : Dec 14, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:56 AM IST

रांची: झारखंड में चौथे चरण का चुनाव जारी है. मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीट के लिए मतदान जारी है.

देखिए पूरी खबर

इसमें मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, वहीं बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी में सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि मतदान शुरु होने के डेढ़ घंटा पहले मतदानकर्मियों और मतदान अभिकर्ता को मतदान केंद्र पर उपस्थित होना है. इसके बाद मॉक पोल की कार्रवाई की जाएगी. जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान की समाप्ति का समय अपराह्न 3 और 5 बजे तक है, वहां उस समय तक मौजूद सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे. इसके तहत वैसे मतदाताओं को पीठासीन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर के साथ पर्ची देंगे और उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

12 अक्टूबर 2019 को मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 90,797 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं. इस तरह 12 अक्टूबर के बाद एक महीने के अंदर पुरुष मतदाताओं की संख्या में 23,664, महिला मतदाताओं की संख्या में 67,106 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं में 27 की बढ़ोत्तरी हुई है. बता दें कि 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 46,94,212 थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 47,85,009 हो गई है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 25,17,130 से बढ़कर 25,40,794 और महिला मतदाताओं की संख्या 21,77,028 से बढ़कर 22,44,134 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 54 से बढ़कर 81 हो गई है.

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बढ़े मतदाता

विधानसभा मतदाता
मधुपुर 7320
देवघर 5833
बगोदर 6110
जमुआ 5234
गांडेय 7433
गिरिडीह 3797
डुमरी 6167
बोकारो 10690
चंदनकियारी 3639
सिंदरी 3907
निरसा 5783
धनबाद 6397
झरिया 8105
टुंडी 4749
बाघमारा 5630

18-19 साल के भी बढ़ गए 28,373 मतदाता
12 अक्टूबर 2019 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने के बाद 18-19 साल के 28,373 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है. इनमें 9030 पुरुष, 19,335 महिला और थर्ड जेंडर के 8 मतदाता शामिल हैं. 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 साल के मतदाताओं की कुल संख्या 67,422 थी, जो अब बढ़कर 95,795 हो चुकी है. इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 41,367 से बढ़कर 50397, महिला मतदाताओं की संख्या 26048 से बढ़कर 45,383 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 7 से बढ़कर 15 हो गई है.

कहां कितने बढ़े 18-19 साल के मतदाता

विधानसभा मतदाता
मधुपुर 2701
देवघर 1982
बगोदर 1930
जमुआ 1574
गांडेय 2337
गिरिडीह 1392
डुमरी 2218
बोकारो 3022
चंदनकियारी 1189
सिंदरी 1289
निरसा 1614
धनबाद 1536
झरिया 2125
टुंडी 1582
बाघमारा 1882
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details