रांंची: झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष हंगामे के बीच विधेयक पारित कर रहा था. वहीं, विपक्ष नई नियोजन नीति और नमाज रूम को लेकर आक्रामक था. नमाज के लिए अलग कमरे का BJP ने विरोध किया और नारेबाजी भी की. सदन में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे को भी उठाया. इस हंगामे के बीच विधायक भानू प्रताप शाही टेबल पर चढ़ गए. इसी बीच उनकी इरफान अंसारी से तीखी बहस हुई.
सदन में फाड़ी गई कार्यसूची की कॉपी, इरफान और भानू में हुआ हॉट टॉक, जानिए किसने क्या कहा - इरफान अंसारी
झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र का चौथा दिन भी बेहद हंगामेदार रहा. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ सदन के बाहर भी आक्रोशित दिखे.
ये भी पढ़ें:नमाज के लिए आवंटित कमरे पर सदन से सड़क तक संग्राम, विधानसभा घेराव कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
सदन के बाहर भी बीजेपी विधायक और इरफान अंसारी आमने सामने दिखें. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि वे बीजेपी कार्यकर्ता पर किए गए लाठीचार्ज और पीड़ा अध्यक्ष को बता रहे थे इसी दौरान इरफान अंसारी और बंधु तिर्की उनकी तरफ दौड़ते हुए आए. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि वे उनपर हमला करेंगे. भानु प्रताप ने कहा कि उन्हें धमकी भी दी गई.
वहीं, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का आचरण सदन के अंदर काफी शर्मसार करने वाला है. अंसारी ने कहा कि भानु प्रताप शाही ने जिस प्रकार से मुख्यमंत्री को उंगली दिखा कर गाली दी वह अशोभनीय है. अमर कुमार बाउरी ने जिस प्रकार के आसंसदीय भाषा का प्रयोग किया वह सभ्य समाज इजाजत नहीं देता.