रांचीः प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे पांव पसारता जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ यह संक्रमण सरकार के मुख्यालय तक पहुंच चुका है. सोमवार को होम डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मी के कोरोना संक्रमण होने की सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर होम डिपार्टमेंट के चार कमरों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही उन इलाकों को सेनिटाइजेशन भी किया गया.
वहीं, झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने अपील की है कि प्रोजेक्ट भवन स्थित होम डिपार्टमेंट और उसके आसपास के कमरों में काम कर रहे सभी पदाधिकारी जिनके संक्रमित कर्मी के सीधे संपर्क या किसी अन्य माध्यम से संपर्क होने की संभावना है, सरकार को सूचित कर के होम क्वॉरेंटाइन में चले जाएं, ताकि संक्रमण और न बढ़ सके.
सीएस को लिखा पत्र, नहीं पालन हो रहा है निदेश वहीं, मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में संघ के अध्यक्ष विवेक आनंद बास्के ने कहा कि कई विभागों में 33% कार्यबल की उपस्थिति के निर्देश का उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल के कमी के कारण एक कमरे में क्षमता से अधिक कर्मी के बैठने और काम करने की बाध्यता है. विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा मौखिक आदेश से अधिकांश कर्मियों को लगभग हर दिन ऑफिस बुलाने के कारण सामाजिक दूरी रखना और संक्रमण को रोकना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर संघ की मांगों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित नहीं किए जाने की स्थिति में संघ अपने सदस्यों कीसुरक्षा को देखते हुए 15 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में जाने को बाध्य होगा, ऐसे कर्मियों की संख्या 1300 है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से रांची पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर होम क्वॉरेंटाइन का लगा मोहर
सचिवालयकर्मियों के अलावा पुलिस कर्मी भी हुए संक्रमित
राज्य सरकार के आंकड़ों के हिसाब से अब तक 179 पुलिस पदाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. उनमें एक डीएसपी लेवल के अधिकारी समेत 7 इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मी शामिल हैं. वहीं राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पंचायती राज विभाग के एक कर्मी, वाणिज्य कर विभाग के वाणिज्य कर उपायुक्त समेत चार लोगों के संक्रमित होने की सूचना है.
मंत्री विधायक हुए संक्रमित, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम
दरअसल, राज्य सरकार के एक मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सत्तारूढ़ दल के विधायक मथुरा महतो के कोरोना वायरस होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को होम क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ा. इतना ही नहीं विपक्षी दल के विधायक नवीन जायसवाल और पूर्व मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह भी होम क्वॉरंटाइन में गए इतना ही नहीं दिल्ली से लौटे बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को भी होम क्वॉरंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है, सरकार के आंकड़ों का यकीन करें तो झारखंड में अब तक 5,599 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. जिनमें 2,832 एक्टिव केस हैं. जबकि 2,718 ठीक हो चुके हैं वहीं संक्रमण से मौत आंकड़ा 52 का है.