रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के दीपा टोली में अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया. इस घटना में घर में सो रहे दो मासूम बच्चों सहित चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
4 लोग घायल
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब एक बजे कटहल मोड़ की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक दीपा टोली होते हुए गुजर रहा था. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर को रास्ते में लगा ब्रेकर दिखाई नहीं दिया. ब्रेकर को बचाकर ट्रक किनारे से निकालने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और पास में ही अशोक उरांव के घर में ट्रक घुसा दिया.