झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 अफीम तस्कर गिरफ्तार - अफीम की खेती

पुलिस ने रांची के तुपुदाना चौक से चार अफीम तस्करों को अफीम समेत गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत लाखों में है. आरोपी एक पार्टी को अफीम पहुंचाने के लिए आए थे.

चार अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 15, 2019, 11:17 AM IST

रांचीः राजधानी में अफीम की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, अफीम के तस्कर भी लगातार पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने तुपुदाना चौक से डेढ़ किलो अफीम के साथ चार तस्करों को धर-दबोचा है. गिरफ्तार में लादू राम मुंडा, विजय तिर्की, सुखराम मुंडा और सरजीत गंझू शामिल है.

ये भी पढ़ें-आरईओ के जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगे थे रूपए

सरजीत चाईबासा का रहने वाला है, बाकी तीन खूंटी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए अफीम की कीमत बाजार में लगभग 1.20 लाख रुपए हैं. जानकारी के अनुसार चारों आरोपी अफीम के साथ खूंटी से तुपुदाना चौक पर पहुंचे थे. इसी दौरान तुपुदाना ओपी के थानेदार तारिक को इसकी खबर मिली और उन्होंने टीम के साथ छापेमारी कर सभी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

खूंटी-चाईबासा में होती है अफीम की खेती

पूछताछ में चारों आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अफीम की खेती खूंटी और चाईबासा में करते हैं. उन्होंने बताया कि 40 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से वो रांची में लाकर इसे बेच देते हैं. इससे पहले भी वे लोग कई बार अफीम की बिक्री रांची में कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि रांची में अफीम के खरीदारों की संख्या काफी है. वो तुपुदाना चौक पर भी एक पार्टी को अफीम पहुंचाने के लिए आए थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details