झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बुधवार को मिले चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज, स्वस्थ्य हुए मरीजों को कोरोना सेंटर से किया डिस्चार्ज - four new corona positive patient found in ranchi

झारखंड में बुधवार को 4 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है. चार मरीजों में 3 रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं, जबकि एक गढ़वा का रहने वाला है. गढ़वा के मरीज की हिस्ट्री रांची के लेक व्यू हॉस्पिटल से जुड़ा है.

four new corona positive patient found
मिले चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 23, 2020, 12:20 AM IST

रांची: झारखंड में कुल 4 कोरोना के पॉजिटिव मरीज बुधवार को पाए गए, जिसमें तीन हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं तो वहीं एक गढ़वा का रहनेवाला है. बुधवार को चार मरीज की पुष्टि होते ही झारखंड में कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 49 हो गई.झारखंड में अब तक कोरोना से संक्रमित होने के बाद 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक 4 मरीज स्वस्थ होकर होम कोरोनटाइन के लिए भेजा जा चुके हैं.

मिले चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज
जानकारी के अनुसार रांची के सभी स्वस्थ हुए मरीजों को होम क्वॉरेंनटाइन के लिए बुधवार देर शाम रिम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. झारखंड में अब तक 6696 संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें 5127 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है वहीं अब 49 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि अब तक कुल 8 मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए हैं, जिसमें पांच रांची दो हजारीबाग और एक सिमडेगा के हैं. वहीं, अब तक 9615 लोगों को सरकार अपने निगरानी में क्वॉरेंनटाइन की हुई हैं, वहीं 88535 लोगों को चिकित्सकों द्वारा होम क्वॉरेंनटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details