झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PLFI का कुख्यात सब जोनल कमांडर 'सुल्तान' गिरफ्तार, तीन साथी भी पकड़े गए

पीएलएफआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसके मुताबिक पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को तीन अन्य उग्रवादियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि अगर पुलिस जल्द ही उनके साथियों की गिरफ्तारी को सार्वजनिक नहीं करती है तो वे झारखंड बंद का ऐलान करेंगे.

Four Naxalites arrested in Ranchi
नक्सलियों की प्रेस विज्ञप्ति

By

Published : Dec 1, 2020, 7:43 PM IST

रांची: रांची पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, रांची पुलिस के तरफ से गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. दूसरी तरफ अपने साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पीएलएफआई संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें यह लिखा गया है कि अगर जल्द ही उनके साथियों की गिरफ्तारी को सार्वजनिक नहीं की जाती है तो वे झारखंड बंद का ऐलान करेंगे.

नक्सलियों की प्रेस विज्ञप्ति

कुख्यात उग्रवादी है कृष्णा

पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव कई बड़े उग्रवादी कांडों में आरोपी है. हाल के दिनों में कृष्णा ने पिपरवार में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. उसकी सक्रियता रांची के कोयला क्षेत्र खलारी, बुढमू के साथ साथ चतरा के पिपरवार में थी. रांची और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने छापेमारी कर बुढमू इलाके से कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया. कृष्णा को गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे गुप्त ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढे़ं:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुल निर्माण कंपनी की साइट पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पीएलएफआई बौखलाई, चेताया- 12 घंटे में पेश नहीं किया तो बंदी

कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान की गिरफ्तारी के बाद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने प्रेस बयान जारी किया है. दिनेश गोप ने दावा किया है कि कृष्णा समेत चार पीएलएफआई सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अगर 12 घंटे के भीतर तीनों को कोर्ट में पेश नहीं करेगी तो पीएलएफआई झारखंड को बंद कराएगी. कृष्णा यादव चतरा के कोयला प्रोजेक्ट से वसूली के लिए लगातार दबिश बना रहा था. आरोप है कि तीन माह पूर्व उसने पिपरवार में सीआईएसएफ के कर्मियों को बंधक बनाकर बमबारी व आगजनी की थी. घटना के बाद इलाके के लोडर, ट्रांसपोर्टर से वसूली के लिए दबाव भी डाला जा रहा था. हाल के दिनों में हजारीबाग डीआईजी अमोल वी होमकर के निर्देश पर कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के लिए अभियान भी चलाया गया था. वहीं, डीजीपी एमवी राव ने भी हालिया चतरा दौरे पर पुलिसकर्मियों को कृष्णा यादव की गिरफ्तारी का टास्क दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details