रांची: पुलिस ने नकली पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला सोनहातू थाना इलाके के सिल्ली रंगा माटी रोड के पास का है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से खिलौना पिस्टल, हथोड़ा सहित अन्य सामान बरामद किया गया हैं
रांचीः लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कई सामान बरामद - रांची में चार सदस्य गिरफ्तार
रांची के सोनहातू इलाके में नकली पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से खिलौना पिस्टल, हथौड़ा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
ये भी पढ़े-विधायक बंधु तिर्की ने सदन में विस्थापन आयोग गठन की मांग की, सीएम से भी मिला सकारात्मक आश्वासन
दरअसल, हर दिन की तरह टाटा मैजिक से एक व्यक्ति रामगढ़ दूध लेकर जा रहा था. अचानक चार की संख्या में अपराधियों की ओर से नकली पिस्टल के बल पर गाड़ी को रुकवाया गया. नकली पिस्टल के सहारे डराकर मारपीट भी की गई और 3 हजार और दो मोबाइल लूट लिए. इसके साथ ही साथ गाड़ी में रखा दूध और पनीर को भी लूटकर चलते बने. इसकी खबर ड्राइवर और खलासी ने अपने नजदीकी थाना सोनाहातु को दी.
पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर अपराधियों की खोज में जुटी और चारों अपराधियों को पुलिस ने सोनहातू इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटे हुए 3 हजार और दो मोबाइल और नकली पिस्टल को भी बरामद किया. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है कि अन्य किन जगह इस नकली पिस्टल के बल पर लोगों को लूटा गया है. पूछताछ के बाद ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.