झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डिलीवरी कंपनी से उड़ाए थे डेढ़ लाख के मोबाइल, पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा

रांची के हरमू स्थित एक डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चोरी की घटना में शामिल चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि अपराधियों ने 6 दिसंबर को कंपनी से करीब डेढ़ लाख के मोबाइल चोरी कर लिए थे.

Ranchi police, crime in Ranchi, looting in Ranchi, रांची पुलिस, रांची में अपराध, रांची में लूटपाट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 8, 2019, 9:18 PM IST

रांची: हरमू स्थित एक डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 6 दिसंबर को चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कंपनी की ऑफिस का ताला तोड़कर डिलीवरी किए जाने वाले लाखों के मोबाइल और कई जरूरी कागजात भी लेकर चोर फरार हो गए थे. इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

देखें पूरी खबर

लूट के मोबाइल बरामद
बता दें कि चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 13 मोबाइल और कुछ कागजात के अलावे कपड़े भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन करीब डेढ़ लाख रुपए के हैं.

ये भी पढ़ें-सुदेश महतो ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, इस बार रघुवर दास भी हवा में उड़ते दिखेंगे: सुप्रियो भट्टाचार्य

भेजा गया जेल
मामले को लेकर कंपनी ने अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करवायी थी. एक टीम गठित कर अरगोड़ा थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को पुलिस धर दबोचा. फिलहाल गिरफ्तार चारों अपराधियों पिंटू कुमार, अभिजीत तिग्गा उर्फ अंकित, समीर अंसारी और अशफाक अंसारी को जेल भेज दिया गया है. चारों अरगोड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details