रांची: हरमू स्थित एक डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 6 दिसंबर को चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कंपनी की ऑफिस का ताला तोड़कर डिलीवरी किए जाने वाले लाखों के मोबाइल और कई जरूरी कागजात भी लेकर चोर फरार हो गए थे. इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.
लूट के मोबाइल बरामद
बता दें कि चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 13 मोबाइल और कुछ कागजात के अलावे कपड़े भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन करीब डेढ़ लाख रुपए के हैं.