रांची: झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री दिल्ली जा रहे हैं, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के लिए सभी एक साथ दिल्ली जा रहे है, लेकिन झारखंड के वर्तमान हालात पर भी चर्चा होगी. आलाकमान की तरफ जो निर्देश मिलेगा, उसके तहत आगे काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद तय किया गया था कि सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे, लेकिन समय के अभाव में मुलाकात नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब चारों एक साथ उनसे मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के संदर्भ में चर्चा की जाएगी और जनहित में कार्य करने के आलाकमान से मिले निर्देश को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता के बीच जो वचन पत्र जारी किया है, उसे पूरा करने के लिए काम किए जाएंगे.