झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पंचायत का तुगलकी फरमान, खौलते पानी में डायन बताकर चार महिलाओं का डाल दिया था हाथ, देखें VIDEO - पंचायत का तुगलकी फरमान

डायन बताकर महिलाओं को प्रताड़ित करने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. हद तो तब हो जाती है जब महिला को डायन बताकर पंचायत उसका हाथ जलाने का फरमान जारी कर देता है. दरअसल रांची के अनगड़ा में डायन बिसाही के नाम पर चार महिलाओं के हाथ खौलते पानी में डलवा दिए गए. हालांकि पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Ranchi police, torture on women in ranchi, angara Ranchi news, रांची पुलिस, डायन के आरोप में अत्याचार, अनगड़ा रांची की खबर
खौलते पानी में हाथ डालती महिलाएं

By

Published : Dec 14, 2019, 7:28 PM IST

रांची: अनगड़ा के बीसा गांव में डायन बिसाही के नाम पर चार महिलाओं के साथ क्रूरता करने वाले पांच ग्रामीणों में से चार को पुलिस ने धर दबोचा है. रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि बीसा गांव में डायन बिसाही के नाम पर अग्नि परीक्षा कर्रवाई गई थी. मामला थाना आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

देखें पूरी खबर

चार गिरफ्तार
इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले चार ग्रामीण जिनमें नेपाल महली, जीतलाल पाहन, जलेश्वर मछली और रमेश मुंडा गांव छोड़कर भागने की तैयारी में है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें गांव से ही धर दबोचा. इस मामले में एक और आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें-अमित शाह ने बोला कांग्रेस-जेएमएम पर हमला, कहा- सीएबी के नाम पर मुसलमानों को डरा रहे वे लोग

क्या है पूरा मामला
डायन बिसाही के नाम पर इस वारदात को राजधानी रांची से 36 किलोमीटर दूर अनगड़ा थाना क्षेत्र के बीसा गांव के पाहन टोली में अंजाम दिया गया था. इस वारदात में 13 साल की बच्ची सहित चार महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाते हुए पंचायत ने उनकी अग्नि परीक्षा लेने का फैसला किया था. जिसके बाद सभी चारों के हाथ खौलते पानी में डलवा दिए गए.

चार महिलाओं पर आरोप
दरअसल, बीसा गांव में रिदय पाहन के घर पर पिछले 4 दिनों से पथराव हो रहा था. इस मामले को लेकर रिदय पाहन ने गुरुवार को पंचायत बुलाई पंचायत में यह आरोप लगाया गया कि पीड़ित चारों महिलाएं डायन बिसाही का काम करती हैं और यही लोग डायन के माध्यम से उसके घर पर पथराव करवा रही हैं.

ये भी पढ़ें-झरिया की जंग में दो परिवार आमने-सामने, एक है देवरानी-जेठानी तो दूसरा चाचा-भतीजा

खौलते हुए पानी में डलवा दी हाथ
पंचायत में यह फैसला लिया गया कि एक बर्तन में खोलता हुआ पानी रखा जाए और उसमें 4 सिक्के डाले जाए. उन सिक्कों को महिलाएं अपने हाथों से निकालेंगे. अगर वह सिक्के निकालने में कामयाब हो जाती हैं तो यह माना जाएगा कि यह लोग डायन बिसाही का काम गांव में करती हैं. इस बीच जब जबरदस्ती चारों महिलाओं के हाथ खौलते हुए पानी में डलवा दिए गए. जब चारो के हाथों में फफोले पड़ गए तो पंचायत ने यह ऐलान किया कि यह सभी डायन हैं.

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने बोकारो में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- जन्म से मास्टर तक की पढ़ाई लड़कियों को मुफ्त दी जाएगी

थाना पहुंच सुनाई थी आपबीती
हाथ जलने के बाद चारों महिलाएं अनगड़ा थाना पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रात में ही गांव में दबिश दी. लेकिन सभी आरोपी फरार हो चुके थे. शनिवार की दोपहर उन्हें गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details