झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अरुण जेटली ने कहा था,  भारत के विकास का केंद्र बिंदु हो सकता है झारखंड

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है. झारखंड से उनका गहरा लगाव था. करीब दो साल पहले अरुण जेटली झारखंड दौरे पर आए थे. उन्होंने मोमेंटम झारखंड का शुभारंभ करते हुए कहा था कि झारखंड भारत के विकास का केंद्र बिंदु हो सकता है.

फाइल इमेज

By

Published : Aug 24, 2019, 4:01 PM IST

रांचीः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. साल 2017 में अरुण जेटली जब झारखंड आए थे तो उन्होंने कहा था कि झारखंड भारत के विकास का केंद्र बिंदु हो सकता है. अरुण जेटली मोमेंटम झारखंड का उद्घाटन करने पहुंचे थे और उन्होंने झारखंड में हो रहे विकास की भरपूर प्रशंसा की थी.

अरुण जेटली 16 फरवरी 2017 को झारखंड के रांची आए थे. उन्होंने झारखंड में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 'मोमेंटम झारखंड' का उद्घाटन किया था. तब अरुण जेटली केंद्रीय वित्त और वाणिज्यकर मंत्री थे. उनके साथ नितिन गडकरी, जयंत सिन्हा, पियूष गोयल और स्मृति ईरानी भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

फाइल इमेजः मोमेंटम झारखंड का उद्घाटन करते अरुण जेटली

मोमेंटम झारखंड में अरुण जेटली ने कहा था कि 105 साल पहले जमशेदजी ने झारखंड में संभावनाएं देखी, उनका निर्णय सही था. उन्होंने ये भी कहा था कि यहां के आदिवासी हॉकी खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतते हैं.

उद्घाटन भाषण के दौरान अरुण जेटली ने कहा था कि झारखंड में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन इतिहास बदलने वाला है. झारखंड में इतनी संभावनाएं होने के बावजूद विकास में पिछड़ने का कारण राजनीति रहा है. राज्य में राजनीतिक अशांति और खंडित जनादेश सरकार के निर्णय लेने की शक्ति को प्रभावित करती है.

फाइल इमेजः मोमेंटम झारखंड में अरुण जेटली

अरुण जेटली ने रघुवर सरकार की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि 'झारखंड में रघुवर सरकार ने लोगों के स्पष्ट विचारों को प्राथमिकता दी और राज्य में लोगों के मामलों और राज्य के वित्तीय विकास में अपने मुख्य एजेंडे को आगे रखा. परिणामस्वरूप, आज झारखंड निवेशकों की पहली पसंद है. झारखंड भारत के विकास का केंद्र बिंदु हो सकता है.'

अरुण जेटली का सफर
जन्म: 28 दिसंबर 1952, नई दिल्ली
निधनः 24 अगस्त 2019, नई दिल्ली
माता-पिता: रतन प्रभा जेटली और महाराज किशन जेटली
पत्नी: संगीता जयलेय
बच्चे: बेटा रोहन और बेटी सोनाली
शिक्षा: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली से बी.कॉम और दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी.
व्यवसाय: वकील और राजनीतिज्ञ

फाइल इमेजः अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेंस


महत्वपूर्ण पद
26 मई 2014 से 14 मई 2018 तक - वित्त मंत्री
13 मार्च 2017 से 3 सितंबर 2017 तक - रक्षा मंत्री
26 मई 2014 से 14 मई 2018 तक - कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक - सूचना और प्रसारण मंत्री
3 जून 2009 से 26 मई 2014 तक - विपक्ष के नेता, राज्यसभा
2000 से 2002 और 2003 से 2004 तक - कानून और न्याय मंत्री
26 मई 2014 से 2 अप्रैल 2018 तक - सदन के नेता, राज्यसभा
अप्रैल 2018 से 24 अगस्त 2019 तक- राज्यसभा सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details